
रामभरोसे की कल की बतकही से नाराज चौबे जी ने आज चौपाल में घोषणा की कि कोई भी व्यक्ति विवाद वाला विषय नही उठाएगा ,धरीछन ने अपनी सहमति जतायी और बारी-बारी से बटेसर,असेसर और बालेसर ने भी हाँ में हाँ मिला दिया । उमस ज्यादा है , इसलिए चौपाल लगी है राम भरोसे की मरई में, चुहुल भी खुबै है आज । चौबे जी को द…